"सूर्य कुंड, इस कुंड में हे सात पवित्र नदियों का जल हे। गंगा,जमुना,सरस्वती,गोदावरी,कावेरी,शिप्रा और नर्मदा,इस कुंड में स्नान करने से भक्तो के पाप धुल जाते हे साथ ही सूर्य देव की कृपा बनी रहती हे। भारत की अनेक धार्मिक अवधारणाओं में नदी को देवी के रूप में दर्शाया गया है, अर्थात इस कुंड में इन नदियों का जल एक साथ होने से इसका महत्व और भी बढ़ जाता हे। स्नान करने के बाद कुंड में ही खड़े होकर अपने दोनों हाथों से पानी लेकर सूर्य देवता को अर्घ्य दें और उनसे हाथ जोडकर प्रार्थना करे,इसके बाद कुंड से बाहर निकल कर शुद्ध वस्त्र धारण करने के बाद सभी सामग्री का प्रयोग कर तथा भोग लगाकर सूर्य देव की पूजा करें. .. "